IPL 2023 - जिस तरह की बैटिंग लाइन अप हमारे पास थी...संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की हार को लेकर दिया बयान

राजस्थान रॉयल्स को हार मिली (Photo Credit - BCCI)
राजस्थान रॉयल्स को हार मिली (Photo Credit - BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बल्लेबाजी हमारे पास है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इन रनों को चेज किया जा सकता था लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 154/7 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 144/6 का ही स्कोर बना पाई। दोनों ही टीमों की तरफ से खिलाड़ियों ने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन पिच स्लो होने की वजह से यहां पर शॉट्स खेलना मुश्किल हो रहा था। हालांकि इस हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।

इस पिच पर स्मार्ट बैटिंग की जरूरत थी - संजू सैमसन

संजू सैमसन ने मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हार के बाद अच्छी फीलिंग नहीं आ रही है लेकिन ठीक है। हम जयपुर में पहला मैच जीतना चाहते थे और इन गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। जिस तरह की बैटिंग लाइन अप हमारे पास है, इस स्कोर को चेज किया जा सकता था। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी काफी अच्छी की और कंडीशंस का फायदा उठाया। मुझे खासतौर पर लग रहा था कि पिच यहां पर थोड़ी स्लो और लो रह सकती है और वैसा ही हुआ। यहां पर आपको स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है और 9वें ओवर तक हमने ऐसा ही किया। जायसवाल के आउट होने के बाद अगर एक और साझेदारी हो जाती तो हम मैच में वापस आ जाते। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। जब भी हमने शॉट लगाने की कोशिश की विकेट गंवा दिया।

Quick Links