राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। इसके अलावा संजू सैमसन ने ये भी कहा कि वो कभी भी चेपॉक में मुकाबला नहीं जीत पाए थे और इसी वजह से इस मैच को हर-हाल में जीतना चाहते थे।
चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। सीएसके को आखिरी ओवर में 21 और आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और सामने एम एस धोनी थे। संदीप शर्मा ने दो छक्के जरूर खाए लेकिन आखिर में एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डाल दी और इसी वजह से धोनी इस पर छक्का नहीं लगा पाए और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा।
स्पिनर्स ने अपना काम शानदार तरीके से किया - संजू सैमसन
संजू सैमसन अपनी टीम के गेंदबाजों से काफी खुश नजर आए। उन्होंने स्पिनर्स की तारीफ की। मैच के बाद उन्होंने कहा,
आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना होगा। गेंदबाजों ने अपना दिमाग शांत रखा और आखिर में जबरदस्त गेंदबाजी की। इसके अलावा हमने कैच भी काफी शानदार पकड़े। मेरी चेपॉक में अच्छी यादें नहीं रही हैं। मैंने यहां पर कभी नहीं जीता था लेकिन आज के मुकाबले में जीत मिली। यहां पर गेंद ग्रिप हो रही थी और इसी वजह से एडम जैम्पा को हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाए। हमारी यही प्लानिंग थी कि पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं देने हैं और इसके बाद स्पिनर्स अपना काम कर देंगे।