IPL 2023 - राजस्थान रॉयल्स टीम में आकर युजवेंद्र चहल काफी खुश हैं, संजू सैमसन का बड़ा बयान

युजवेंद्र चहल को लेकर संजू सैमसन की बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
युजवेंद्र चहल को लेकर संजू सैमसन की बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जबसे चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम में आए हैं वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सैमसन के मुताबिक चहल टीम का माहौल एकदम खुशनुमा रखते हैं और देर रात सभी खिलाड़ी आपस में बैठकर बात करते हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के घर में 72 रनों से हरा दिया। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 203 रन बना दिए। पॉवरप्ले के 6 ओवरों में राजस्थान ने 85 रन बना दिए जोकि आईपीएल इतिहास में उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके बाद गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला। चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 अहम विकेट झटके जिसमें मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल रहा।

युजवेंद्र चहल टीम का माहौल काफी अच्छा रखते हैं - संजू सैमसन

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

जिस दिन चहल ने राजस्थान रॉयल्स टीम को ज्वॉइन किया था और पिंक जर्सी पहनी थी, आप उनके चेहरे पर तबसे एक स्माइल देख सकते हैं। वो काफी खुशमिजाज इंसान हैं, जो अपने रूम या रेस्टोरेंट में सबको लेकर जाते हैं। सभी खिलाड़ी रात के एक या दो बजे तक बैठकर बात करते हैं। वो टीम का माहौल काफी शानदार रखते हैं और इसी वजह से उनके होने से काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है। जिस तरह से उन्होंने इस मुकाबले में गेंदबाजी की और विकेट निकाले उससे वो काफी खुश थे और आगे के मैचों के लिए इससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment