IPL 2023 - शाहरुख खान ने 'पठान' स्टाइल में रिंकू सिंह के 5 छक्कों को लेकर दी प्रतिक्रिया

रिंकू सिंह को लेकर शाहरुख खान का ट्वीट (Photo Credit - Shah Rukh Khan Twitter)
रिंकू सिंह को लेकर शाहरुख खान का ट्वीट (Photo Credit - Shah Rukh Khan Twitter)

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जिस तरह से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर (KKR) को जीत दिलाई उससे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान काफी खुश हैं। उन्होंने पठान स्टाइल में रिंकू सिंह को इस कारनामे की बधाई दी है। इसके अलावा शाहरुख खान ने कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर की पारियों की भी तारीफ की।

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास की सबसे रोमांचक जीत कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलवाई। केकेआर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकरार थी। पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी। इसके बाद रिंकू सिंह ने अगली पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए और कोलकाता को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। रिंकू सिंह की यह पारी हर एक क्रिकेट फैन सदियों तक याद रखेगा।

शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को दी बधाई

मैच के बाद केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

झूमे जो रिंकू...मेरे बच्चे। नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर आपने भी बेहतरीन खेला। हमेशा अपने ऊपर विश्वास रखिए। केकेआर और वेंकी मैसूर को बधाई। अपने दिल का ख्याल रखिए।
JHOOME JO RINKUUUUU !!! My baby @rinkusingh235 And @NitishRana_27 & @venkateshiyer you beauties!!! And remember Believe that’s all. Congratulations @KKRiders and @VenkyMysore take care of your heart sir! https://t.co/XBVq85FD09

वहीं रिंकू सिंह के इस कारनामे से टीम के कोच चंद्रकांत पंडित भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि उनके 43 साल के करियर में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया था जब उन्होंने इस तरह का चमत्कार देखा हो। क्रिकबज्ज से बातचीत में उन्होंने कहा,

मैंने अपनी टीम को बताया कि एक प्लेयर, कप्तान और कोच के तौर पर अपने 43 साल के करियर में इससे पहले तक ऐसा मैच कभी नहीं देखा था। ये अविस्मरणीय था। ने कुछ करीबी मुकाबले देखे हैं लेकिन ये उन सबसे ऊपर था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment