IPL 2023 - डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को हमने आसानी से रन बनाने दिए...शेन बॉन्ड ने हार के बाद गेंदबाजों पर साधा निशाना

अभिनव मनोहर और डेविड मिलर (Photo Credit - IPLT20)
अभिनव मनोहर और डेविड मिलर (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अपनी टीम की बॉलिंग पर सवाल उठाए हैं। डेथ ओवर्स में जिस तरह की गेंदबाजी हुई उससे शेन बॉन्ड बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को काफी आसानी से रन बनाने दिए और इसी वजह से गुजरात की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि टीम का स्कोर एक समय 13वें ओवर में 101/4 था और ऐसा लग नहीं रहा था कि गुजरात की टीम 200 का टार्गेट हासिल कर पाएगी। लेकिन इसके बाद अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करके 200 के पार पहुंचा दिया। अभिनव ने सिर्फ 21 गेंद पर 42 रन बनाए और डेविड मिलर ने भी 22 गेंद पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

पिछले मैच वाली गलती हमने फिर दोहराई - शेन बॉन्ड

शेन बॉन्ड डेथ ओवर्स में अपनी टीम की गेंदबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

कई सारी चीजें हमने इस मुकाबले में गलत कीं। हमारा प्लान एकदम सिंपल रहता है लेकिन खिलाड़ी उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी शायद स्कोर 100/4 था और हमने इसके बाद काफी आसानी से रन बनाने दिए। हमने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को काफी आसान गेंदें डालीं और जब एक बार खिलाड़ियों ने रन बनाने शुरू कर दिए तब फिर वो गेम को हमसे काफी दूर लेकर गए।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने आखिर के कुछ ओवरों में काफी ज्यादा रन दे दिए। टीम ने आखिरी पांच ओवर में 77 रन खर्च कर दिए।

Quick Links