शार्दुल ठाकुर को बनाया जा सकता है केकेआर का कप्तान, रेस में एक और खिलाड़ी

Nitesh
केकेआर जल्द ही अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है
केकेआर जल्द ही अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है

आईपीएल 2023 (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कप्तान कौन होगा, ये सवाल इस वक्त सबके मन में चल रहा है। श्रेयस अय्यर की इंजरी की वजह से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तानी के लिए दो नाम आगे चल रहे हैं, एक हैं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दूसरे सुनील नारेन हैं जो लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद खबरें आईं कि अय्यर को सर्जरी करानी पड़ सकती है और वो लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रेयस अय्यर अभी अपनी सर्जरी नहीं करवाएंगे।

वहीं अय्यर के चोट की वजह से केकेआर के सामने कप्तानी को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। आईपीएल के आगाज में महज कुछ ही दिन बचे हैं और अभी तक उनके कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल ठाकुर और सुनील नारेन अंतरिम कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

जल्द किया जाएगा केकेआर के कप्तान का ऐलान - रिपोर्ट

एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा "एक या दो दिन में केकेआर अपने नए कप्तान का ऐलान कर देगी। एक बड़े फंक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक ओवरसीज पॉप स्टार भी शामिल होंगे।"

रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर को इसलिए कप्तान बनाना चाहती है क्योंकि इससे भारतीय खिलाड़ियों के बीच का कम्यूनिकेशन अच्छा रहेगा। अब देखने वाली बात होगी कि नारेन और ठाकुर में से कौन कप्तान बनता है।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। दोनों टीमों के बीच 1 अप्रैल की दोपहर को मैच शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment