कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की गेंदबाजी की, उसकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं इसको लेकर टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से इस फैसले में वो अपने कप्तान के साथ खड़े थे और उनको कॉन्फिडेंस दिलाया।
दरअसल केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करने थे और ऐसे में कप्तान नितीश राणा ने वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी सौंपी और उन्होंने अपने कप्तान के फैसले को सही भी साबित किया। वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में केवल 3 ही रन दिए और अब्दुल समद का अहम विकेट भी निकाला। उन्हें उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कप्तान नितीश राणा ने कहा कि मेरे मन में ये दुविधा थी कि स्पिनर से गेंदबाजी कराऊं या फिर पेसर से गेंदबाजी कराऊं। मैंने इसके बाद स्पिनर पर भरोसा जताया। मैं हमेशा ये देखता हूं कि मैच का बेस्ट स्पिनर कौन रहा है और फिर उस हिसाब से उन्हें गेंदबाजी देता हूं।
मैंने नितीश राणा से कहा कि अपने अंदर की आवाज को सुनो - शार्दुल ठाकुर
वहीं शार्दुल ठाकुर के मुताबिक उन्होंने इस फैसले में अपने कप्तान का पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा "कप्तान को ये फीलिंग थी कि उन्हें वरुण चक्रवर्ती से गेंदबाजी करानी चाहिए। इसलिए एक प्लेयर के तौर पर मुझे अपने कप्तान को कॉन्फिडेंस दिलाना था कि अपने फैसले पर कायम रहो। उस समय उनके मन में किसी तरह का कोई शक पैदा करने का सवाल ही नहीं उठता था। अगर उन्हें लग रहा था कि वरुण से गेंदबाजी कराई जानी चाहिए तो मैंने कहा कि अपनी अंतरात्मा की सुनो।"
आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया।