IPL 2023 : "राजस्थान रॉयल्स की टीम में एडम ज़म्पा की जगह मिले जेसन होल्डर को मौका", दिग्गज ने दिया खास सुझाव 

जेसन होल्डर को पिछले मुकाबले में मौका नहीं मिला था
जेसन होल्डर को पिछले मुकाबले में मौका नहीं मिला था

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स को जेसन होल्डर (Jesan Holder) को शामिल करना चाहिए। होल्डर को पिछले मुकाबले में मौका नहीं मिला था।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ संजू सैमसन की टीम ने अतिरिक्त लेग स्पिनर खिलाया था और युजवेंद्र चहल के साथ एडम ज़म्पा भी खेले थे। पोलक का मानना है कि होल्डर को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर की जगह शामिल किया जा सकता है और इससे टीम को भी बेहतर संतुलन मिलेगा।

RR vs LSG मुकाबले से पहले क्रिकबज पर चर्चा करते हुए, शॉन पोलक ने कहा,

ज़म्पा की जगह होल्डर को लाना, यह मेरे लिए बेहतर संतुलन लग रहा है। जब आपके पास सिर्फ दो तेज गेंदबाज होते हैं जिन्हें आगे के छह और पीछे के दो ओवरों का ध्यान रखना होता है तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है। इसलिए होल्डर के साथ उनके पास अतिरिक्त तेज गेंदबाज है और बल्लेबाजी में भी आक्रामक खेलने की क्षमता है। वे होल्डर के साथ बेहतर दिखते हैं और अगर वह फिट हैं तो उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

राजस्थान रॉयल्स के घर पर खेलने के फायदे को लेकर भी शॉन पोलक ने दी प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का मानना है कि पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराने वाली राजस्थान रॉयल्स को पता है कि वें एक टीम के रूप में कहाँ हैं। वहीं अगर वे अपनी घरेलू परिस्थियों का फायदा उठाने में कामयाब रहे तो अन्य की तुलना में जल्दी ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। पोलक ने कहा,

वे (आरआर) अपने पिछले मैच में जीटी के खिलाफ खेले और जीत गए, इसलिए निश्चित रूप से उन्हें अच्छी समझ है कि वे एक टीम के रूप में कहां हैं। उन्होंने चार जीत दर्ज की है, और अब उन्हें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे अपने संयोजन को सही तरीके से तैयार करें और अपनी घरेलू परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करें और वहां (जयपुर) का दौरा करने वाली टीमों के लिए मुश्किल बनाएं। कौन जानता है कि अगर वे इन पांच मैचों में अच्छा कर लेते हैं, तो वे इसके अंत तक प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में अभी तक काफी अच्छा खेल रही है। टीम ने अपने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और आठ अंक लेकर अंकतालिका के टॉप पर है। पिछले मुकाबले में टीम ने अपने धाकड़ ओपनर्स के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद भी एक जबरदस्त जीत दर्ज की थी और इससे टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications