IPL 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने कुछ गलतियों की वजह से मैच गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज शॉन पोलक ने टीम की सबसे बड़ी गलती बल्लेबाजी के लिए रियान पराग (Riyan Parag) को ध्रुव जुरेल से पहले भेजना बताई। पोलक के मुताबिक जुरेल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए राजस्थान को उन्हें पहले भेजने की जरूरत थी।
राजस्थान रॉयल्स ने पारी के 16वें ओवर में रियान पराग को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। उस समय टीम को जीत के लिए 51 रन चाहिए थे। पराग तेजी से रन नहीं बना पाए और 12 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाये। वहीं जुरेल को सिर्फ तीन गेंद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने आते ही जरूरत के हिसाब से बड़ा शॉट लगाया लेकिन कैच आउट हो गए। अंत में राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में 10 रन की हार झेलनी पड़ी।
उस समय पराग का बल्लेबाजी के लिए आना हैरानी भरा था - शॉन पोलक
राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद, क्रिकबज पर चर्चा के दौरान दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा,
मेरे लिए, यह कोई दिमाग लगाने वाली बात नहीं कि आपको पराग से पहले जुरेल को भेजना है। हमने देखा कि जुरेल ने पिछले मैच में किस तरह से बल्लेबाजी की थी। मैं समझता हूं कि आप कभी-कभी अपने खिलाड़ियों को फॉर्म में वापस लाना चाहते हैं और शायद उन्हें आगे ले जाना चाहते हैं। लेकिन खेल के उस चरण में, यह परिणाम था जो मायने रखता था और आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जाना होगा जो ऐसा लग रहा है कि वह ठीक स्ट्राइक रहा है। यह हैरानी की बात थी जब पराग उस समय आए थे।
आपको बता दें कि पराग ने जो 15 रन बनाये, उसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। इसका मतलब कि उन्होंने 12 गेंदों में से 10 गेंदों में मात्र 5 रन ही बनाये। यही शायद हार का अंतर भी बना।