IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला क्विंटन डी कॉक को खिलाने का सुझाव, दिग्गज ने धुआंधार बल्लेबाजी का किया जिक्र 

क्विंटन डी कॉक को अभी तक मौजूदा सीजन में मौका नहीं दिया गया है
क्विंटन डी कॉक को अभी तक मौजूदा सीजन में मौका नहीं दिया गया है

आईपीएल के हर सीजन में टीमों के किसी न किसी वजह से कॉम्बिनेशन बदलते रहते हैं। कुछ ऐसा ही IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ देखने को मिला है, जिन्होंने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स को मौका दिया और पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) बेंच पर हैं। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक का मानना है कि अब समय आ गया है कि लखनऊ विस्फोटक ओपनर डी कॉक को शामिल करे।

आईपीएल 2022 में लखनऊ ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था और उनको वहां तक पहुंचाने में क्विंटन डी कॉक का भी अहम योगदान रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 500 से अधिक रन बनाये थे और कप्तान केएल राहुल के बाद बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालाँकि, इस सीजन की शुरुआत में वह दो मैचों के लिए अनुपलब्ध थे और उनके स्थान पर काइल मेयर्स को मौका मिला, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी वजह से वापसी के बावजूद भी डी कॉक अभी प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पा रहे हैं।

क्विंटन डी कॉक को खिलाने का समय आ गया है - शॉन पोलक

RR vs LSG मुकाबले से पहले क्रिकबज पर बातचीत के दौरान दक्षिण अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि क्विंटन डी कॉक की मौजूदगी का विपक्षी टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि यह समय है। क्विंटन डी कॉक भले ही क्रिस गेल की तरह बड़े खिलाड़ी नहीं हों, लेकिन उन्होंने अपने आसपास डर पैदा करने के लिए काफी कुछ किया है। काइल मेयर्स ने अपने मौकों को अच्छी तरह से लिया है, लेकिन अब क्विंटन को वापस शामिल करने का समय आ गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मौजूदा सीजन में अभी तक बेहतर खेल दिखाया है। टीम ने अभी तक खेले पांच मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है और छह अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now