पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच शॉन टैट ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की एक कमजोर कड़ी के बारे में बताया है। शॉन टैट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने भले ही काफी ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन वो विराट कोहली की तरह एक ऑर्गेनाइज्ड क्रिकेटर नहीं हैं और ये उनका एक कमजोर पक्ष है।
सूर्यकुमार यादव का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीनों ही मैचों में जीरो पर आउट हो गए थे। इसके बाद आईपीएल में भी पहले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। अभी तक दो पारियों में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाए हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव लापरवाह हो जाते हैं - शॉन टैट
शॉन टैट ने सूर्यकुमार यादव के इस खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर आप ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को देखें तो कभी तो वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे लेकिन कभी एकदम खराब फॉर्म में रहे। सूर्यकुमार यादव का भी ऐसा ही है। उनके पास सारे शॉट्स हैं लेकिन कई बार वो लापरवाह हो जाते हैं। निश्चित तौर पर वो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन आप ये नहीं कह सकते हैं कि जब वो क्रीज पर आते हैं तो काफी ऑर्गेनाइज लगते हैं। विराट कोहली काफी ऑर्गेनाइज प्लेयर हैं। सूर्यकुमार यादव इनिंग के हिसाब से चीजों को चेंज कर सकते हैं लेकिन शायद उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी होती है कि कई बार वो लापरवाही भरे शॉट्स खेल देते हैं।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए भी चिंता का विषय है। कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने की बात कही है।