राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गुजरात टाइटंस Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी से मैच जिताने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हेटमायर ने कहा है कि पिछले साल गुजरात टाइंटस ने उनकी टीम को तीन बार हरा दिया था और इस जीत के बाद वो बदला थोड़ा जाकर पूरा हो गया है। हेटमायर के मुताबिक वो इस तरह की परिस्थितियों के लिए प्रैक्टिस करते हैं।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।
राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 और शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय काफी मुश्किलों में थी और पहले तीन ओवरों में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे लेकिन मिडिल ओवर्स के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी।
इस तरह की परिस्थितियों के लिए मैं प्रैक्टिस करता हूं - शिमरोन हेटमायर
मैच के बाद शिमरोन हेटमायर ने कहा कि वो पिछले सीजन मिली हार का बदला लेना चाहते थे। उन्होंने कहा,
मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है। इन खिलाड़ियों के खिलाफ जीतना काफी मुश्किल होता है। इन्होंने हमें पिछले साल तीन बार हरा दिया था लेकिन आज जाकर वो बदला थोड़ा सा पूरा हुआ है। मैं इस तरह की परिस्थितियों के लिए प्रैक्टिस करता हूं। इससे तब आपको मदद मिलती है जब आपको 8 ओवर में 100 रन बनाने हों। नूर अहमद को आखिरी ओवर दिए जाने से मैं खुश था।