IPL 2023 : रिंकू सिंह के मैच विनिंग शॉट पर खुशी से झूम उठे श्रेयस अय्यर, रिएक्शन का वीडियो वायरल 

केकेआर की जीत पर श्रेयस अय्यर ने दिया रिएक्शन (PC: Twitter)
केकेआर की जीत का जश्न मनाते हुए श्रेयस अय्यर (PC: Twitter)

अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केकेआर ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन ठोक डाले। मैच में एक समय केकेआर की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

वहीं, केकेआर की इस जीत पर आईपीएल से बाहर चल रहे टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी खुश नजर आए। टीम की इस जीत पर अय्यर के रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

केकेआर की जीत पर श्रेयस अय्यर का जबरदस्त रिएक्शन

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नितीश राणा केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन टीम से दूर होने पर बावजूद अय्यर अपने टीम से जुड़े हुए हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर गुजरात टाइंटस बनाम केकेआर मुकाबला टीवी पर देख रहे थे। केकेआर को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, तब रिंकू सिंह ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई जिसे देख अय्यर के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी से झूम उठे। वहीं, उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Celebration by Shreyas Iyer when Rinku Singh won it for KKR. https://t.co/XyWbqIsj8Q

बता दें कि इस सीजन में केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलने के बाद टीम ने दूसरे मुकाबले में आरसीबी को 81 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वहीं, टीम को दूसरी जीत गुजरात को हराकर मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment