गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL) के क्वालीफायर मुकाबले में मिली जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुभमन गिल की काफी तारीफ की है और कहा कि वो भविष्य में ना केवल आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी बड़े सुपरस्टार साबित होने वाले हैं।
शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने 60 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही वजह रही कि गुजरात की टीम 233 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
शुभमन गिल के शतक को लेकर हार्दिक पांड्या का बयान
कप्तान हार्दिक पांड्या शुभमन गिल की इस पारी से काफी प्रभावित नजर आए। मैच के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
शुभमन गिल के पास जो क्लैरिटी और कॉन्फिडेंस है वो काफी शानदार है। आज की उनकी ये पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक थी और वो कभी जल्दी में नहीं दिखे। ऐसा लग रहा था कि कोई गेंद फेंक रहा है और वो हिट कर रहे हैं। इंटरनेशनल और फ्रेंचाइज क्रिकेट में वो सुपरस्टार प्लेयर साबित होंगे। मैं उनसे लगातार बातचीत करता रहता हूं।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब फाइनल में सीएसके और गुजरात का सामना होगा।