IPL 2023 - संजू सैमसन ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की बात, कहा मैं ऐसे ही खेलूंगा, श्रीसंत ने किया बड़ा खुलासा

Nitesh
संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान (Photo - IPL)
संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान (Photo - IPL)

आईपीएल 2023 (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को सलाह दी थी कि वो पहली कुछ गेंदों तक बड़े शॉट लगाने की कोशिश ना करें और संभलकर खेलें लेकिन सैमसन ने उनकी बात नहीं मानी और कहा कि उनके खेलने का तरीका यही है।

संजू सैमसन का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पहले दो मैचों में उन्होंने 55 और 42 रन बनाए लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में लगातार जीरो पर आउट हो गए। इस सीजन 14 मैचों में उन्होंने कुल 362 रन बनाए। हालांकि सैमसन जिस तरह के प्लेयर हैं उसे देखते हुए इस परफॉर्मेंस को निराशाजनक कहा जा रहा है।

संजू सैमसन के साथ डोमेस्टिक लेवल पर खेल चुके श्रीसंत ने बताया कि किस तरह से गावस्कर ने सैमसन को संभलकर खेलने की सलाह दी थी लेकिन वो नहीं माने और अपने ही तरीके से खेलते रहे।

श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "मैं संजू सैमसन को सपोर्ट करता हूं, क्योंकि वो मेरी कप्तानी में अंडर-14 में खेल चुके हैं। मैंने उनसे हमेशा यही कहा है कि केवल आईपीएल में ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी लगातार रन बनाओ। इशान किशन और ऋषभ पंत अभी दोनों सैमसन से आगे हैं। पंत भले ही अभी चोटिल हैं लेकिन वो वापसी करेंगे।"

संजू सैमसन ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की सलाह - श्रीसंत

श्रीसंत ने आगे कहा "आईपीएल के इस सीजन संजू सैमसन जिस तरह से 2-3 मैचों में आउट हुए, गावस्कर सर ने उन्हें कहा कि पहले 10 गेंदों तक खुद को टाइम दो और विकेट को पढ़ो। हमें पता है कि आपके पास काफी टैलेंट है। अगर आप 12 गेंद पर एक भी रन नहीं बनाते हैं तब भी 25 गेंद पर 50 बना सकते हैं। जब राजस्थान की टीम लीग स्टेज में अपना एक मुकाबला हारी तो सैमसन ने कहा कि मेरा खेलने का तरीका यही है। मैं इसे नहीं बदल सकता।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now