IPL 2023, SRH vs DC: 34वें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

सनराइजर्स का पलड़ा भारी है (Photo: SRH Twitter)
सनराइजर्स का पलड़ा भारी है (Photo: SRH Twitter)

IPL 2023 में सोमवार को 34वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। अंक तालिका में हैदराबाद नौवें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दसवें स्थान पर है। हैदराबाद ने छह मैचों में से दो मुकाबले जीते हैं और दिल्ली को छह मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज करने का मौका मिला है। इस मुकाबले की बात की जाए, तो हैदराबाद का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स अच्छी टीम है लेकिन खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से टीम का प्रदर्शन भी खराब हो गया।

हैदराबाद की टीम में हैरी ब्रूक बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस सीजन में शतक भी जमा चुके हैं। उनके अलावा अभिषेक शर्मा भी अच्छे बल्लेबाज हैं और कप्तान एडन मार्करम भी बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं। इन तीनों का बल्ला चलने पर टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म मैं हैं। अन्य बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

संभावित एकादश

Sunrisers Hyderabad

हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

Delhi Capitals

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, फिलिप सॉल्ट, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। मौसम में थोड़ी गर्मी रहेगी लेकिन शाम तक तापमान में गिरावट होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मैच की पहली गेंद 7:30 बजे पर डाली जाएगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। डिजिटल में जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर यह मुकाबला लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment