IPL 2023 - बेन स्टोक्स के सीएसके के लिए गेंदबाजी करने को लेकर आया बड़ा अपडेट

Nitesh
बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं (Photo Credit - IPL)
बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं (Photo Credit - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के आईपीएल (IPL) में गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि बेन स्टोक्स कब से आईपीएल में गेंदबाजी कर सकते हैं। स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक स्टोक्स इंजरी से ठीक हो रहे हैं लेकिन लय में आने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए।

दरअसल बेन स्टोक्स इंजरी की वजह से आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि स्टोक्स स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही आईपीएल 2023 में पहले कुछ मुकाबलों में नजर आएंगे। इससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में सीएसके को गेंदबाजी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम की गेंदबाजी में अनुभव की कमी नजर आई और स्टोक्स के गेंदबाजी ना करने से टीम को काफी नुकसान हुआ।

हम चाहते हैं कि बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट हो जाएं - फ्लेमिंग

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीफन फ्लेमिंग से इस बारे में सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा "बेन स्टोक्स अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं। उन्होंने जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद से उन्हें पर्याप्त रेस्ट मिला। उन्होंने अपने घुटने का इलाज कराया था। हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट रहें। इसी वजह से उन्हें अभी गेंदबाजी नहीं दी जा रही है। हालांकि वो काफी अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये की भारी राशि खर्च कर सीएसके ने बेन स्टोक्स को अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। उनके ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनके गेंदबाजी नहीं कर पाने की वजह से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले मैच में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा।

Quick Links