सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नए खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने बड़ा बयान दिया है। हैरी ब्रूक को लेकर स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि वो पहले ही सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।
हैरी ब्रूक को आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी भारी-भरकम रकम में खरीदा था। हैरी ब्रूक ने पहली बार आईपीएल के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था। ब्रूक का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रूपये था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए 13.25 करोड़ रूपये खर्च किये। टी20 में हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का है और वो अभी तक एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसी वजह से उनसे सनराइजर्स हैदराबाद को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
हैरी ब्रूक पहले ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं - स्टीव हार्मिसन
वहीं स्टीव हार्मिसन के मुताबिक हैरी ब्रूक अपने पहले ही आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से हैरी ब्रूक ऑरैंज कैप के साथ शुरूआत कर सकते हैं और वो टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर होने वाले हैं। वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं।"
इससे पहले हैरी ब्रूक ने भी आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था "आईपीएल दुनिया की बेस्ट फ्रेंचाइजी कंपटीशन है। हर कोई इसमें खेलना चाहता है। यहां पर कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स खेलते हैं और उम्मीद है कि मुझे अपने आपको एक्सप्रेस करने का मौका मिलेगा और दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा कि मैं कहीं भी रन बना सकता हूं।'
इसके अलावा हैरी ब्रूक ने ये भी कहा कि आईपीएल में खेलकर वर्ल्ड कप की तैयारी काफी अच्छे से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलना उनका सपना था।