दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 से जुड़े, अहम टीम का हिस्सा बने

स्टीव स्मिथ एक्सपर्ट्स पैनल का हिस्सा बन गए हैं
स्टीव स्मिथ एक्सपर्ट्स पैनल का हिस्सा बन गए हैं

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के लिए आईपीएल ऑक्शन (IPL) के दौरान भले ही बोली नहीं लगी थी लेकिन इसके बावजूद वो आईपीएल का हिस्सा होंगे। स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 के लिए एक अहम टीम का हिस्सा बन गए हैं। स्मिथ इस सीजन स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट्स पैनल का हिस्सा होंगे। ये जानकारी स्टार स्पोर्ट्स ने खुद दी है और स्मिथ ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। स्मिथ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ऑक्शन में उनके लिए फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हालांकि अब वो एक्सपर्ट पैनल के सदस्य के तौर पर आईपीएल में नजर आएंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा,

स्टीव स्मिथ ने मार्की टूर्नामेंट के लिए एक्सपर्ट पैनल को ज्वॉइन किया है। वो स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपना ब्रॉडकास्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। वो एक्सपर्ट के तौर पर अपनी राय रखेंगे।

स्टीव स्मिथ ने ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा बनने को लेकर जताया उत्साह

वहीं स्टीव स्मिथ ने भी ब्रॉडकास्टिंग टीम को ज्वॉइन करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से मैं गेम को काफी अच्छी तरह से रीड करता हूं और उम्मीद है कि जो लोग आईपीएल देख रहे हैं उनको अच्छी तरह से समझा पाउंगा। स्टार स्पोर्ट्स को ज्वॉइन करने के लिए मैं निश्चित तौर पर उत्साहित हूं और इस नए एक्सपीरियंस के लिए मुझे एक्साइटमेंट है।

आपको बता दें कि आईपीएल में स्टीव स्मिथ कई टीमों का हिस्सा रहें हैं। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला पुणे वॉरियर्स के लिए खेला था और इसके बाद कई टीमों के लिए खेला। उन्होंने आईपीएल में 103 मुकाबलों में शिरकत की है और 34.51 के औसत से 2485 रन बनायें हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now