दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आईपीएल 2023 (IPL) की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। टीम को अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) कमेंटेटर सुनील गावस्कर से बात कर रहे थे तब गावस्कर ने वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट मैच के बारे में याद दिलाया।
दरअसल डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वो इस मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। वॉर्नर इस मुकाबले में 15 रन ही बना पाए थे और इंजरी का भी शिकार हो गए थे।
सुनील गावस्कर ने डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट मैच के बारे में याद दिलाया
सुनील गावस्कर से बातचीत के दौरान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार दिल्ली में 2011 में खेला था। इस पर गावस्कर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने पिछले महीने ही वहां पर टेस्ट खेला है।
वॉर्नर ने कहा "अब हम दिल्ली जाएंगे और अपने होम क्राउड के सामने खेलेंगे। मुझे पता है कि ये बैटिंग विकेट है। आखिरी बार मैंने 2011 में दिल्ली में खेला था तब वो काफी धीमी पिच थी। अब पिच पर थोड़ी हरी घास है। इसके अलावा रात में ओस भी पड़ेगी।"
सुनील गावस्कर ने इसके बाद कहा "डेविड आप आखिरी बार दिल्ली में 2011 में खेले थे ? नहीं आपने तो पिछले महीने ही वहां पर खेला था।"
इस पर वॉर्नर ने कहा "हां मुझे पता है लेकिन वो लाल गेंद का मुकाबला था और पिच अलग थी। उसे भूल जाते हैं।"
आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 143/9 का ही स्कोर बना पाई।