आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में जिस तरह की धुआंधार पारी खेली, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रसेल ने अपनी जबरदस्त पारी से केकेआर को मैच जिताया और सुनील गावस्कर का मानना है कि इस तरह के रनों की रसेल को जरूरत थी, नहीं तो लोग पता नहीं क्या-क्या कहने लगते।
कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
केकेआर को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। आंद्रे रसेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में सैम करन के खिलाफ तीन छक्के जड़ दिए। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 23 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। काफी समय बाद उनके बल्ले से इस तरह की पारी देखने को मिली।
आंद्रे रसेल का रन बनाना IPL के लिए अच्छा है - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने आंद्रे रसेल की इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आंद्रे रसेल ने इससे पहले केकेआर के लिए काफी जबरदस्त पारियां खेली हैं। इसी वजह से उनका इस सीजन भी रन बनाना जरूरी था, नहीं तो लोग कहने लगते कि रसेल आखिर कर क्या रहे हैं और उनके ऊपर काफी सवाल उठते। अभी रसेल काफी क्रिकेट खेल सकते हैं और अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं। ये आईपीएल के लिए काफी अच्छी बात है।
आपको बता दें कि आंद्रे रसेल अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस सीजन उनके बल्ले से उस तरह से रन नहीं आ रहे थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो फॉर्म में आ गए हैं।