आईपीएल 2023 (IPL) से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस को निश्चित तौर पर जसप्रीत बुमराह की कमी इस सीजन खलेगी। हालांकि इसके बावजूद टीम के अंदर इतनी क्षमता है कि वो बिना बुमराह के ही आईपीएल का टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।
दरअसल बुमराह लंबे समय के लिए इंडियन टीम से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई। अब इस सर्जरी की वजह से वो छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे। बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। बुमराह पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली।
मुंबई इंडियंस को खुद पर विश्वास रखना होगा - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक मुंबई इंडियंस के पास इतनी क्षमता है कि वो बिना बुमराह के टाइटल जीत सकते हैं। हालांकि इस तेज गेंदबाज की कमी उन्हें जरूर खलने वाली है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा 'मुंबई इंडियंस को ये भूल जाना होगा कि पिछले सीजन क्या हुआ था और खुद पर विश्वास रखना होगा कि वो ये काम दोबारा कर सकते हैं। उन्हें निश्चित तौर पर जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। हालांकि उनके पास ऐसी टीम है जो उन्हें दोबारा टाइटल जिता सकती है। मैं उन्हें निश्चित रूप से टॉप थ्री में देख रहा हूं। पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने आपको साबित करना होगा।'
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम इस सीजन जरूर बेहतर करना चाहेगी।