IPL 2023 - भारतीय गेंदबाज जिम में ज्यादा और मैदान में कम मेहनत करते हैं, खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया

Nitesh
दीपक चाहर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं
दीपक चाहर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं

भारतीय गेंदबाजों के बार-बार चोटिल होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए प्लेयर्स का जिम में ज्यादा एक्सरसाइज करना बताया है। गावस्कर के मुताबिक इन दिनों खिलाड़ी जिम में ज्यादा वक्त बिताते हैं, जबकि नेट में वो ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं और इसी वजह से बार-बार चोटिल होते हैं।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो कई गेंदबाज इंजरी से जूझ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। वहीं दीपक चाहर भी हाल ही में चोटिल हो गए हैं। वो लंबी इंजरी के बाद लौटे थे लेकिन अब एक बार फिर उन्हें इंजरी हो गई है। पिछले मैच में वो चोटिल हो गए थे।

भारतीय गेंदबाज नेट्स में कम गेंदबाजी करते हैं - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इन खिलाड़ियों की काफी आलोचना की है। उन्होंने कहा "गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी टैलेंट की कमी दिख रही है। हम समझ सकते हैं कि टी20 में गेंदबाजों के लिए चुनौती होती है। जहां तक पेस बॉलिंग का सवाल है तो वहां पर जो गेंदबाज लगातार चोटिल हो रहे हैं उसको नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। इसकी वजह ये है कि खिलाड़ी जिम में ज्यादा मेहनत करते हैं और नेट में बहुत कम बॉलिंग करते हैं। जो बायो-मेकैनिक एक्सपर्ट ये कहते हैं कि गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस के दौरान 20 से ज्यादा गेंदें नहीं डालनी चाहिए वो गलत है। पहले के गेंदबाज क्यों इतने फिट रहते थे क्योंकि वो नेट्स में ज्यादा गेंदबाजी करते थे और इसी वजह से मैच के दौरान उनकी बॉडी फिट रहती थी।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए इंजरी काफी समय से बड़ी समस्या रही है। कई बड़े क्रिकेटर इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी वजह से खिलाड़ियों के वर्कलोड पर भी काफी ध्यान दिया जाता है और उन्हें पर्याप्त रेस्ट भी दिया जाता है।

Quick Links