IPL 2023 - सुनील गावस्कर ने केकेआर के इस बल्लेबाज को जमकर लगाई लताड़

Nitesh
मंदीप सिंह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए (Photo Credit - IPLT20)
मंदीप सिंह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख खिलाड़ी मंदीप सिंह को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंदीप सिंह आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए और इससे सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक मंदीप को हर बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेती है और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है लेकिन अभी तक उन्होंने कोई बड़ा कारनामा नहीं किया है।

मंदीप सिंह की अगर बात करें तो वो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेला, इसके अलावा आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला और अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। मनदीप ने 2015 से 2018 तक आरसीबी का प्रतिनिधित्‍व किया और उनका प्रदर्शन साधारण रहा। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस सीजन वो केकेआर का हिस्सा हैं लेकिन अभी भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

मंदीप सिंह ने आईपीएल में कुछ खास नहीं किया है - सुनील गावस्कर

मंदीप सिंह जब आरसीबी के खिलाफ जीरो पर आउट हुए तब उस वक्त सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने कहा कि मंदीप को हर बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेती है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभी तक ज्यादा कुछ किया नहीं है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह ने जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद बाकी का काम स्पिनर्स ने कर दिया। केकेआर की इस सीजन ये पहली जीत है और आगे भी वो इस मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे।

Quick Links