पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ धर्मशाला में मुकाबला हार गई और इसके साथ ही उनके अब प्लेऑफ की संभावना भी लगभग खत्म हो गई है। वहीं इस मैच में पंजाब किंग्स टीम ने एक बड़ी गलती भी की। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर हरप्रीत बरार से कराया और ये काफी महंगा पड़ा। इस ओवर में काफी रन बन गए और आखिर में जाकर यही रन टीम को भारी पड़ गए। टीम के स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने बताया कि ये फैसला क्यों लिया गया था। उन्होंने कहा कि कप्तान धवन ने एक चांस लिया था जो सही नहीं बैठा।
अर्शदीप सिंह का ओवर बचा होने के बावजूद कप्तान धवन ने 20वें ओवर में गेंदबाजी हरप्रीत बरार को सौंप दी और उनके इस ओवर में 23 रन बन गए। आखिर में पंजाब को 15 रनों से हार मिली और ये ओवर काफी महंगा पड़ा।
हमने हरप्रीत को गेंदबाजी देकर एक चांस लिया था - सुनील जोशी
इस फैसले को लेकर सुनील जोशी ने कहा "हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन बरार के जिस ओवर में 23 रन गए वो काफी अहम था। अगर आप देखें तो आखिरी दो ओवर जो तेज गेंदबाजों ने डाले वहां पर भी 17-18 रन बने। बरार को लेकर हमने एक चांस लिया था।"
आपको बता दें कि कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद ये माना कि बरार को गेंदबाजी देकर उन्होंने गलती की थी। उन्होंने कहा "आखिरी ओवर स्पिनर से कराना गलत फैसला साबित हुआ। वहीं से मोमेंटम पूरी तरह चेंज हो गया। उससे पहले तेज गेंदबाज को भी 18-20 रन पड़े थे। इन दो ओवरों की वजह से हम ये मुकाबला हार गए।"
पंजाब किंग्स की टीम इस हार के बाद अब लगभग प्लेऑफ से बाहर हो गई है और उनका अंतिम 4 में जाना काफी मुश्किल है।