पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में अपने जबरदस्त शतक से हर किसी को प्रभावित किया और यही वजह है कि उनकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं उनकी पारी को लेकर पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रभसिमरन सिंह के लिए अभी ये शुरूआत है और आगे वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और अकेले दम पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा पंजाब किंग्स का और कोई भी बल्लेबाज सफल नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 65 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा।
प्रभसिमरन सिंह को हमेशा टीम ने काफी सपोर्ट किया - सुनील जोशी
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील जोशी ने प्रभसिमरन सिंह की धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हमने पहले मैच से ही प्रभसिमरन सिंह को काफी सपोर्ट किया है। हम सब काफी खुश हैं कि उन्होंने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये तो अभी शुरूआत है। वो काफी ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं और उनका काम करने का तरीका काफी अच्छा है। वो काफी खुश हैं कि उन्होंने सही समय पर टीम के लिए शतक लगाया। टैलेंट तो उनके पास हमेशा था लेकिन अब वो मैच्योर भी हो गए हैं। उन्होंने गेम के बारे में सोचना शुरू कर दिया है और गेंदबाजों को सम्मान देने लगे हैं। इससे उन्हें काफी मदद मिली है।"
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम विस्फोटक शुरूआत के बावजूद 136 रन तक ही पहुंच पाई