कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारेन (Sunil Narine) ने लंबे समय के बाद केकेआर टीम के इडेन गार्डेन के मैदान में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चार सालों के बाद केकेआर अपने होम ग्राउंड में वापसी कर रही है और सुनील नारेन ने कहा कि यहां पर घर जैसा महसूस होता है और चीजों के बारे में आपको पता होता है।
दरअसल कोरोना की वजह से कई सालों तक आईपीएल मैचों का आयोजन टीमों के होम ग्राउंड में नहीं हुआ। दुबई, मुंबई और अबुधाबी में मुकाबले का आयोजन इससे पहले तक हो रहा था। इस बार से पुराने फॉर्मेट में आईपीएल की वापसी हुई है। यानि कि सभी टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में भी मैच खेलेंगी।
होम ग्राउंड में खेलना काफी स्पेशल होता है - सुनील नारेन
कोलकाता की टीम इस सीजन पहला मैच बुरी तरह से हार चुकी है लेकिन अब उन्हें दूसरा मैच अपने घरेलू मैदान यानि इडेन गार्डेन में खेलना है और यहां पर टीम जीत का खाता खोल सकती है। सुनील नारेन ने चार सालों के बाद इडेन गार्डेन में खेलने को लेकर कहा,
ये काफी स्पेशल फीलिंग है। इडेन गार्डेन में खेलते हुए आप घर जैसा महसूस करते हैं, क्योंकि आप कई सालों से यहां पर खेल रहे हैं। होम ग्राउंड में खेलने से कंफर्ट जोन से ज्यादा आपको ये पता रहता है कि क्या होने वाला है। आप चीजों को लेकर आश्वस्त रहते हैं। यहां से कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं। क्राउड काफी स्पेशल होता है। मेरे हिसाब से ये काफी अहम चीज है। जब पूरा क्राउड आ जाएगा तब आपको और ज्यादा मजा आता है।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना खेल रही है। वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नितीश राणा को कप्तान नियुक्त किया गया है।