IPL 2023 - सुनील नारेन ने बताया कि इस सीजन वो क्यों ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाए

सुनील नारेन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की (Photo - IPL)
सुनील नारेन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की (Photo - IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन (Sunil Narine) ने आईपीएल 2023 में अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस आईपीएल सीजन उनका प्रदर्शन क्यों उतना अच्छा नहीं रहा और वो ज्यादा विकेट क्यों नहीं ले पाए। सुनील नारेन के मुताबिक इस साल पिचें ज्यादा अच्छी थीं और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से भी काफी फर्क पड़ा।

सुनील नारेन के लिए आईपीएल 2023 का सीजन उतना अच्छा नहीं गया है। उन्हें लगातार मौके मिले लेकिन ना तो वो गेंद से और ना ही बल्ले से कोई कमाल दिखा पाए हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मैच में जरूर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

चीजों को सिंपल रखना जरूरी है - सुनील नारेन

मैच के बाद सुनील नारेन ने इस मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन और सीजन के दौरान संघर्ष करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

आज के मैच में पिच से काफी मदद मिली। मैं कंडीशंस का काफी बेहतर तरीके से फायदा उठाना चाहता था। इस सीजन मैं उतना बेहतर नहीं कर पाया क्योंकि शायद पिचें इस सीजन अच्छी हैं और अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से भी फर्क पड़ा। हालांकि उसको काउंटर करने के लिए हमें उसी हिसाब से खेलना भी होगा। आपको प्लानिंग के साथ उतरना होता है लेकिन कई बार आपको चीजें सिंपल रखनी चाहिए और अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में खेले गए मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना पाई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता