सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। ब्रायन लारा के मुताबिक बल्लेबाजों की वजह से टीम ये मुकाबला हार गई।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/9 का स्कोर बनाया, जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 166/8 रन ही बना पाई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन तरीके से आखिरी ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिलाई। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 47 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी कर एक समय सनराइजर्स को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया था और टीम की जीत तय लग रही थी लेकिन इसके बावजूद वो आखिर में आकर मुकाबला हार गए। क्लासेन 20 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने 40 गेंदों में 41 रनों की धीमी पारी खेली।
बल्लेबाजों की वजह से गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फिर रहा है - ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "हम विनिंग कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाजी में तो हर एक बार गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया है लेकिन बल्लेबाजों की वजह से इस सीजन हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। हम पावरप्ले में विकेट गंवा देते हैं। इससे आप हमेशा गेम में पीछे हो जाते हैं। हमने एक बार फिर हेनरिक क्लासेन के ऊपर सारा भार छोड़ दिया। वो छठे नंबर पर आते हैं और उससे पहले पांच बेहतरीन बल्लेबाज हमारे पास हैं।"