हैदराबाद में खेले गए IPL 2023 के 34वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 144/9 का स्कोर बनाया, जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद पूरे ओवर खेलकर 137/6 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनका फैसला सही नहीं साबित हुआ। कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी तीन गेंदों में सिर्फ 1 रन जोड़ पाई। साल्ट बिना कोई रन बनाये भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। मिचेल मार्श ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन उनकी पारी पर टी नटराजन ने विराम लगाया। मार्श 15 गेंदों में पांच चौके की मदद से 25 रन बनाकर 39 के स्कोर पर आउट हुए। डेविड वॉर्नर भी खास कमाल नहीं कर पाए 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आठवां ओवर डालने आये वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने। इसी ओवर में सुंदर ने सरफ़राज़ खान (10) और अमन खान (4) को भी चलता किया और दिल्ली का स्कोर 62/5 हो गया। यहां से मनीष पांडे और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर स्कोर को 131 तक ले गए। अक्षर 34 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं मनीष पांडे 34 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। रिपल पटेल भी आखिरी ओवर में 5 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। टीम ने लगातार विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत ठोस रही। मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 31 रन जोड़े। ब्रूक 7 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे का शिकार बने। मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 49 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर चलते बने। अभिषेक शर्मा 5 और कप्तान एडेन मार्करम 3 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 85/5 हो गया। यहाँ से हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी की और 19वें ओवर में आउट होने से पहले 19 गेंदों में 31 रन बनाये। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालाँकि, वॉशिंगटन सुंदर ने मामला आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया, जिसमें हैदराबाद को 13 रन जीत के लिए बनाने थे। आखिरी ओवर डालने आये मुकेश कुमार के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज सिर्फ 5 रन ही बना पाए और मुकाबला हार गए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्टजे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।