IPL 2023 : "मैंने 2008 से ही ऐसा गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं देखा" - आकाश मढ़वाल को लेकर सुरेश रैना की बड़ी प्रतिक्रिया 

आकाश मढ़वाल अपनी टीम के लिए हीरो बनकर उभरे
आकाश मढ़वाल अपनी टीम के लिए हीरो बनकर उभरे

IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मढ़वाल (Akash Madhwal) ने जिस तरह का गेंदबाजी प्रदर्शन किया, उसके बाद से ही उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। अब इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम भी जुड़ गया है, जो मौजूदा सीजन में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। मढ़वाल की गेंदबाई से रैना काफी प्रभावित नजर आये और उनकी जमकर तारीफ भी की।

चेपॉक में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आकाश मढ़वाल ने पांच विकेट चटकाए और उनके बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में अहम रोल निभाया। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर सिमट गई और मुंबई ने 81 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया। आकाश ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और किसी भी अनकैप्ड गेंदबाज द्वारा आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये।

सुरेश रैना ने की आकाश मढ़वाल की जमकर तारीफ

मुंबई इंडियंस के इस युवा गेंदबाज से रैना इस हद तक प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा कि उन्होंने 2008 में आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के बाद से उस स्तर का गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं देखा है। जियो सिनेमा पर उन्होंने कहा,

सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका मिला। वानखेड़े में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने उन पर भरोसा किया। इसका पूरा श्रेय उनके कोचिंग स्टाफ को जाना चाहिए। उनका रन-अप शानदार है। मैंने 2008 के बाद से इस तरह का गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं देखा है। वह अनकैप्ड खिलाड़ी है जिसने ज्यादा नहीं खेला है, लेकिन क्वालीफायर में पांच विकेट लिए हैं? सनसनीखेज प्रदर्शन।

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को आकाश मढ़वाल ने पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने पारी के दसवें ओवर में लखनऊ को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने आयुष बदोनी को 1 के निजी स्कोर पर चलता किया और निकोलस पूरन को खाता भी नहीं खोलने दिया। यहाँ से टीम बैकफुट पर चली गई। आखिरी में उन्होंने रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये।

Quick Links