चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने टीम के आईपीएल 2023 का टाइटल जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की है और कहा कि ये काम केवल जडेजा ही कर सकते थे और उन्होंने ये कर दिखाया।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
सीएसके को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। मोहित शर्मा ने आखिरी गेंद लेग साइड की दिशा में डाल दी और जडेजा ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेलकर चौका लगा दिया।
एम एस धोनी का रविंद्र जडेजा को गले लगाना काफी बड़ा मोमेंट था - सुरेश रैना
सुरेश रैना ने रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा "मैं काफी खुश हूं कि रविंद्र जडेजा ने विनिंग शॉट लगाया। मोहित शर्मा ने जब डॉट बॉल डाला तो फिर जडेजा ने जिस तरह से छक्का और चौका लगाकर टीम को जिताया, वो टीम के लिए अपना योगदान देना चाहते थे। मेरे हिसाब से ये वाकई में काफी अदभुत था। आप देख सकते थे कि एम एस धोनी ने जडेजा को ड्रेसिंग रूम में गले लगा दिया। ये काफी बड़ा मोमेंट था। पूरा भारत उस वक्त उन्हें सपोर्ट कर रहा था। जडेजा ने वो किया जो केवल वही कर सकते थे।"