सूर्यकुमायर यादव (Suryakumar Yadav) अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार का फॉर्म काफी ख़राब चल रहा था और वह पहली गेंद पर आउट हो रहे थे, लेकिन अब वह शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं। वह इस सीजन में अभी तक 4 बार अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं और 54वें मैच में आरसीबी (MI vs RCB) के खिलाफ सूर्या ने आईपीएल में 3000 रन भी पूरे कर लिए।
आरसीबी के खिलाफ सूर्या ने अपने आईपीएल करियर की बेस्ट पारी खेली और उस पारी के साथ ही उन्होंने 3000 से ज्यादा आईपीएल रन भी बना लिए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर में ही 200 रनों का स्कोर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
सूर्यकुमार ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 134 मैचों की 119 पारियों में 30.50 की औसत और 141.45 की स्ट्राइक रेट से 3020 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्या ने 20 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ पारी 83 रनों की रही है, जो उन्होंने आज आरसीबी के खिलाफ खेली है।
वहीं, मौजूदा आईपीएल सीजन की बात करें तो इसमें सूर्या ने 11 मैचों की 11 पारियों में 34.18 की औसत और 186.13 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं। सूर्या ने इस सीजन में 4 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
सूर्यकुमार यादव की आईपीएल टीम यानी मुंबई इंडियंस आज के मैच में आरसीबी को हराने के बाद पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान से सीधा तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। लीग स्टेज में मुंबई को अभी भी 3 मैच खेलने हैं, और अगर वो प्लेऑफ में पहुंची तो 2-3 मैच और खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में सूर्यकुमार के ऊपर मुंबई को फाइनल तक ले जाने और एक बार फिर चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी जरूर होगी।