मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की आरसीबी (RCB) के खिलाफ जीत में दो बल्लेबाजों का काफी ज्यादा योगदान रहा। पहले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) थे और दूसरे बल्लेबाज नेहाल वाढेरा थे। इन दोनों ने ही काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करके मैच जिताया। हालांकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का कहना है कि नेहाल की वजह से ही सूर्यकुमार यादव इस मैच में आउट हुए और वो आखिर तक नाबाद नहीं रह पाए। इशान किशन के मुताबिक नेहाल ने सूर्या से कहा होगा कि उन्हें अपना अर्धशतक पूरा करना है और स्ट्राइक मुझे दे दो और इसी चक्कर वो अपना विकेट गंवा बैठे।
सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 83 रन बनाये और अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के जड़े। इस बेहतरीन पारी के दम पर उन्होंने मुंबई इंडियंस को आसान जीत दिला दी। वहीं अनकैप्ड बल्लेबाज नेहाल वाढेरा ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 34 गेंद पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली। वाढेरा ने छक्का लगाकर ना केवल मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई, बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
तुम्हारी वजह से सूर्यकुमार यादव नाबाद नहीं लौट पाए - इशान किशन
मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान इशान किशन ने नेहाल वाढेरा को तंग करने के लिए कहा कि तुम्हारी वजह से ही सूर्यकुमार यादव नाबाद नहीं लौट पाए। इशान किशन ने सवाल किया कि क्या तुम्हें टीम के नेट रन रेट की चिंता थी या फिर अपने अर्धशतक के बारे में सोच रहे थे। किशन ने कहा,
जहां तक मैं नेहाल को जानता हूं, ये सूर्या भाई को बोला होगा कि मुझे सिंगल दे दो और इसके ही वजह से वो आउट हुए होंगे।
वहीं नेहाल वाढेरा ने कहा कि वो टीम के बारे में पहले सोचते हैं और अपने अर्धशतक के बारे में वो नहीं सोच रहे थे।