IPL 2023 - सूर्यकुमार यादव की भूमिका LSG के खिलाफ मैच में सबसे अहम होगी...जबरदस्त मुकाबले को लेकर आया बयान

Nitesh
सूर्यकुमार यादव को लेकर सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया
सूर्यकुमार यादव को लेकर सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच आईपीएल 2023 (IPL) के एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। सुनील गावस्कर ने कहा कि चेन्नई की पिच पर सूर्यकुमार यादव को अपने गेम को एडजस्ट करना होगा।

IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 के लीग स्टेज में 14 में से 8 मुकाबले जीते थे। हालांकि एक मुकाबला रद्द होने की वजह से 17 प्वॉइंट्स के साथ लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

सूर्यकुमार यादव को अपने गेम को एडजस्ट करना होगा - सुनील गावस्कर

वहीं सुनील गावस्कर ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव को काफी अहम बताया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "सूर्यकुमार यादव ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की है। हालांकि धीमी और टर्निंग पिचों पर उन्हें अपने गेम को अच्छी तरह से प्लान करने की जरूरत है। प्लेऑफ के मुकाबलों में वो मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। याद रखिए कि प्लेऑफ का मैच चेन्नई की धीमी पिच पर खेला जाएगा।"

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। अब इन दोनों के बीच बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद है। लीग स्टेज में जब आखिरी बार लखनऊ और मुंबई के बीच मैच हुआ था तब बाजी लखनऊ ने मारी थी और मुंबई इंडियंस उस हार का बदला लेना चाहेगी।

Quick Links