IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड से जुड़े भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो 

Neeraj
टी नटराजन आईपीएल 2023 में हैदराबाद की ओर से खेलेंगे
टी नटराजन आईपीएल 2023 में हैदराबाद की ओर से खेलेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। आईपीएल 2022 की तरह आगामी सत्र में भी दस टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, सभी फ्रेंचाइजी भी अपने-अपने स्तर पर टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर अभ्यास में जुटी हुई हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्क्वाड से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) जुड़ गए हैं, जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने फैंस के साथ एक खास वीडियो शेयर करते हुए साझा की है।

बता दें कि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने दिसंबर 2020 में भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और मार्च 2021 में उन्होंने अपना आखिरी मैच मैच खेला था। उसके बाद से नटराजन की टीम में वापसी नहीं हुई है। नटराजन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में इतने ही विकेट हासिल किये थे। अब नटराजन आईपीएल 2023 में SRH की ओर से खेलते हुए मैदान पर वापसी करेंगे, जिसके लिए वह स्क्वाड में शामिल हो गए हैं।

सोमवार को हैदराबाद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 31 वर्षीय तेज गेंदबाज कार से उतरकर होटल में एंट्री लेते हुए नजर आ रहा है। होटल में दाखिल होने के बाद तिलक लगाकर उनका जोरदार स्वागत होता है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'RRR' का Naatu-Naatu गाना बज रहा है।

वीडियो को साझा करते हुए हैदराबाद ने कैप्शन में लिखा,

बल्लेबाजों खतरनाक गेंदबाजी के लिए तैयार हो जाओ। यॉर्कर-किंग आ गए हैं।

टी नटराजन का आईपीएल करियर

गौरतबल है कि, टी नटराजन ने 2017 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अब तक चार सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 35 मुकाबले खेले हैं और 28.79 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2023 में फैंस और टीम को नटराजन से काफी उम्मीदें होंगी।

Quick Links