मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। तिलक वर्मा ने जिस तरह से इस आईपीएल सीजन बल्लेबाजी की है, उससे आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि ये बल्लेबाज जरूर भारतीय टीम की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा।
तिलक वर्मा की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने उन्हें पिछले सीजन के ऑक्शन के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था। वो तबसे लेकर अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन तिलक वर्मा जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तिलक ने सिर्फ 29 गेंद पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेली।
जल्द ही तिलक वर्मा इंडियन टीम की जर्सी में दिखाई देंगे - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और क्या जबरदस्त बल्लेबाजी की। जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं वो दिन दूर नहीं है जब आप उन्हें भारतीय टीम के कपड़ों में देखेंगे।अभी वो मुंबई इंडियंस की जर्सी में हैं लेकिन इंडियन जर्सी भी उनके पास होगी क्योंकि उनके पास काफी बेहतरीन टेंपरामेंट है। वो स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं और काफी जबरदस्त हैं।"
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट में शामिल पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी तिलक वर्मा से प्रभावित होकर कहा था कि वो भविष्य के कप्तान हो सकते हैं। पार्थिव ने कहा था "हमने पिछले कुछ सालों में तिलक वर्मा को देखा है। मुझे उन्हें खोजने और समर्थन करने का मौका मिला और वो एक बेहतर क्रिकेटर बन चुके हैं। उनमें टीम की कप्तानी करने की क्षमता भी है। तो मेरे ख्याल में वो भविष्य के कप्तान भी बन सकते हैं।'