IPL 2023: 'बेबी AB' का मुंबई पहुंचने पर तिलक वर्मा ने बॉलीवुड स्टाइल में किया वेलकम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे (Image - Instagram)
डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे (Image - Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज इस महीने की 31 तारीख से होगा। आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं और अब धीरे-धीरे विदेशी खिलाड़ी भी अपनी टीमों के साथ जुड़ने के लिए भारत पहुंच रहे हैं।

Ad

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) जिन्हें फैंस 'बेबी एबी' के नाम से जानते हैं आईपीएल 2023 का हिस्सा बनने के लिए मुंबई पहुंचे। जहाँ टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने बॉलीवुड अंदाज़ में उनका स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 20 वर्षीय तिलक वर्मा छुपकर डेवाल्ड ब्रेविस के होटल में दाखिल होने का इंतज़ार कर रहे होते हैं, जैसे ही ब्रेविस काउंटर के पास पहुंचते हैं तिलक एक दम से पीछे से आकर उन्हें उठा लेते हैं और ब्रेविस को सरप्राइज देते हुए गले लगा लेते हैं । इसके बाद वो बॉलीवुड अंदाज़ में ब्रेविस को तिलक लगाकर उनका स्वागत करते हैं।

एमआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

स्वागत "तिलक" लगाने के लिए हमारे वर्मा जी से बेहतर कोई नहीं।
Ad

IPL 2023 में आरसीबी के खिलाफ खेलेगी मुंबई अपना पहला मैच

गौरतबल है कि, मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। मुंबई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईपीएल की ट्रॉफी पांच बार जीती है। 16वें सीजन में भी मुंबई के फैंस को टीम से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, आगामी सत्र में एमआई अपना पहला मैच फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मैच 2 अप्रैल को आरसीबी के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications