कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम में उनका रोल क्या है। टिम डेविड के मुताबिक एक फिनिशर के तौर पर उनका काम है कि वो टीम को मैच जिताकर ही आएं।
आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 16 अप्रैल को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। दो मुकाबलों में उन्हें शिकस्त मिली है।
टीम में मेरा रोल मैच फिनिश करना है - टिम डेविड
मुंबई को जिस एक मुकाबले में जीत मिली है उसमें टिम डेविड का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने इसको लेकर कहा "एक फिनिशर के तौर पर मेरा काम है कि मैं अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटूं। टीम में ये मेरा रोल है और मेरी जिम्मेदारी भी है। उस दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रन चेज आसान नहीं था। आखिर के कुछ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी। कैमरन ग्रीन के साथ मुश्किल परिस्थितियों में वो साझेदारी काफी जबरदस्त थी।"
आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपनी जर्सी पहनने के बजाय मुंबई इंडियंयस के महिला टीम की जर्सी पहनेंगे। मुंबई इंडियंस की टीम ‘ESA Day" को सेलिब्रेट करेगी जिसका मतलब है सबके लिए एजुकेशन और स्पोर्ट्स। ये रिलायंस फाउंडेशन के अंतर्गत आता है। इस दौरान 36 एनजीओ से 19,000 से ज्यादा लड़कियां इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। वहीं 200 स्पेशल बच्चे भी मौजूद रहेंगे और मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करेंगे।