IPL 2023 से पहले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को लेकर काफी हाइप था लेकिन मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन एक मैच के अलावा साधारण ही रहा है। सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) उनसे पारी की शुरुआत करवा रही है लेकिन वह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस बीच टीम के पूर्व कोच टॉम मूडी (Tom Moody) का मानना है कि सनराइज़र्स की टीम को ब्रूक से ओपनिंग नहीं करवानी चाहिए, क्योंकि वो कभी एक ओपनर नहीं रहे हैं।
आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और हैरी ब्रूक 14 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर एनरिक नॉर्टेजे का शिकार बने। इस तरह बतौर ओपनर उनका ख़राब फॉर्म जारी रहा और मुकाबले के अंत में उनकी टीम को 7 रन से हार भी झेलनी पड़ी।
हैरी ब्रूक मध्य क्रम के खिलाड़ी हैं - टॉम मूडी
हैरी ब्रूक के दिल्ली के खिलाफ बतौर ओपनर खराब प्रदर्शन के बाद, टॉम मूडी ने उनसे ओपन न करवाने की सलाह दी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर उन्होंने कहा,
नहीं, ब्रूक को ओपनिंग जारी नहीं रखनी चाहिए, उन्होंने छह पारियां खेली हैं जहां उन्होंने प्रति गेंद रन के स्ट्राइक रेट से केवल 10 की औसत से रन बनाये हैं। उनके पास एक अविश्वसनीय पारी रही है, लेकिन वह एक मध्य क्रम के खिलाड़ी हैं और हमेशा रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच को ब्रूक ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में एक जबरदस्त आईपीएल शतक बनाया और ईडन गार्डन्स में अपनी टीम को जीत दिलाई। ब्रूक ने इस सीजन में अब तक 7 मैचों में कुल 163 रन बनाए हैं। उनकी शतकीय पारी को हटा दें तो उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। बतौर ओपनर उन्होंने पांच पारियों में 147 रन बनाये हैं, जिसमें से 100 रन केवल एक मैच में आये थे। इसका मतलब है कि अन्य चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 47 रन ही बनाये हैं। हैदराबाद ने ब्रूक को 13 करोड़ से भी अधिक की कीमत में खरीदा था लेकिन अभी तक वह अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह से सही नहीं साबित कर पाए हैं।