सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने की चर्चा इस वक्त जोर पकड़ रही है। हाल ही में सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने उमरान को लेकर कहा था कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है कि प्लेइंग इलेवन में उनको क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है। टॉम मूडी ने मार्करम के इस बयान पर हैरानी जताई है और कहा है कि इससे पता चलता है कि टीम सेलेक्शन में मार्करम का कोई रोल नहीं होता है।
उमरान मलिक के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन में उमरान ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10.35 की हाई इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं। उनकी स्पीड में भी गिरावट देखी गई है और शायद यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया।
उमरान मलिक को लेकर एडेन मार्करम का चौंकाने वाला बयान
आरसीबी के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान जब एडेन मार्करम से उमरान मलिक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में कुछ नहीं बता सकता। निश्चित तौर पर उनके पास वो एक्स फैक्टर है और वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है। हालांकि उमरान एक एक्स फैक्टर हैं।"
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने मार्करम के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा "मेरे हिसाब से ये पता चलता है कि सेलेक्शन में उनका ज्यादा रोल नहीं होता है। एक क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने उमरान मलिक को लेकर अपनी राय दी होगी और उन्हें इस सीजन उमरान के लिए यही लगा होगा।"