राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और गुजरात की राइवलरी काफी बड़ी है और अगर इतिहास को उठाकर देखें तो फिर गुजरात की टीम हमेशा भारी पड़ी है लेकिन इस बार हमने उनको हरा दिया।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 और शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय काफी मुश्किलों में थी और पहले तीन ओवरों में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे लेकिन मिडिल ओवर्स के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी।
ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है - ट्रेंट बोल्ट
इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 46 रन दे दिए थे और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे। हालांकि मैच जीतने से वो जरूर खुश दिखाई दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
ये एक अहम जीत है। हर एक मुकाबला जीतना जरूरी है। टाइटंस और हमारे बीच जो इतिहास है, वो कई बार हमारे ऊपर भारी पड़े हैं। हम मैच में पीछे थे लेकिन उसके बाद वापसी की और दबाव में बेहतर खेल दिखाया। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है। हमारी टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग बल्लेबाज जिम्मेदारी उठाता है। संजू सैमसन और हेटमायर ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसके बाद अश्विन ने भी अपना रोल निभाया।