IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भले ही अभी तक उम्मीदों के अनुरूप न रहा हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। नॉर्टजे शुरूआती मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन उन्होंने टीम को दूसरे मैच से ज्वाइन किया और लगातार अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया। आज खेले जा रहे टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी वह काफी जबरदस्त लय में नजर आये।
उन्होंने सबसे पहले पिछले मैच में शतक बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद आखिरी में आंद्रे रसेल के सामने आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसी वजह से रसेल आखिरी ओवर से पहले तक खामोश रहे। उन्होंने अंतिम ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए और अपनी टीम को 20 ओवर में 127 के स्कोर तक पहुँचाया।
मौजूदा सीजन में नॉर्टजे ने डेथ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने अभी तक पांच पारियों में सिर्फ 8.75 की इकॉनमी से ही रन खर्च किये हैं। आज भी उन्होंने केकेआर के खिलाफ 16वें ओवर में 3 और 18वें ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किये। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस काफी प्रभावित नजर आये और ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं भी दी।
ट्विटर पर एनरिक नॉर्टजे को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
(क्या हम सभी एनरिक नॉर्टजे के बारे में बात कर सकते हैं?? माइटी बीस्ट्स खिलाफ डेथ ओवरों में लगातार 145+ से यॉर्कर कर रहे हैं)
(एनरिक नॉर्टजे ने डेथ ओवरों की गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है।)
(एनरिक नॉर्टजे वाह यार यह असाधारण गेंदबाजी है। 150 पर लगातार यॉर्कर फेंकते हैं अद्भुत कौशल)
(एनरिक नॉर्टजे की सटीकता उस रॉ पेस🔥 को देखते हुए आश्चर्यजनक है ... विशेष रूप से डेथ के समय, एकमात्र गेंदबाज जो उस गति के थोड़ा करीब आता है वह लोकी फर्ग्यूसन हैं)
(नॉर्टजे को विकेट के साथ देखना आज सबसे अच्छी बात है। यार, वह सभी मैचों में इतनी सटीक गेंदबाजी कर रहा था और डेथ ओवरों में यॉर्कर्स भी सटीक कर रहे। वेंकी का विकेट देखने लायक था। वह क्लासिक तेज गेंदबाजों का विकेट था)