IPL 2023 : KKR के खिलाफ अंतिम ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी के लिए एनरिक नॉर्टजे की हुई तारीफ, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं 

एनरिक नॉर्टजे ने बेहतरीन गेंदबाजी की
एनरिक नॉर्टजे ने बेहतरीन गेंदबाजी की

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भले ही अभी तक उम्मीदों के अनुरूप न रहा हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। नॉर्टजे शुरूआती मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन उन्होंने टीम को दूसरे मैच से ज्वाइन किया और लगातार अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया। आज खेले जा रहे टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी वह काफी जबरदस्त लय में नजर आये।

उन्होंने सबसे पहले पिछले मैच में शतक बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद आखिरी में आंद्रे रसेल के सामने आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसी वजह से रसेल आखिरी ओवर से पहले तक खामोश रहे। उन्होंने अंतिम ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए और अपनी टीम को 20 ओवर में 127 के स्कोर तक पहुँचाया।

मौजूदा सीजन में नॉर्टजे ने डेथ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने अभी तक पांच पारियों में सिर्फ 8.75 की इकॉनमी से ही रन खर्च किये हैं। आज भी उन्होंने केकेआर के खिलाफ 16वें ओवर में 3 और 18वें ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किये। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस काफी प्रभावित नजर आये और ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं भी दी।

ट्विटर पर एनरिक नॉर्टजे को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Can we all talk about Anrich Nortje?? Guy is bossing the death overs against Mighty Beasts continuously nailing those yorkers at 145+ 🥶

(क्या हम सभी एनरिक नॉर्टजे के बारे में बात कर सकते हैं?? माइटी बीस्ट्स खिलाफ डेथ ओवरों में लगातार 145+ से यॉर्कर कर रहे हैं)

Anrich Nortje has been terrific in death bowling, Proper death bowling masterclass on show!!@AnrichNortje02 , This is guy is sooo underated!#DCvsKKR

(एनरिक नॉर्टजे ने डेथ ओवरों की गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है।)

What a bowler Anrich Nortje is. He finishes his 4 overs for 20/2 with fastest Yorker clocked at 149.5 kph. #nortje #DCvKKR https://t.co/hPiJTqcyPp
anrich nortje wow yaar this is exceptional bowling. bowls consistent yorkers at 150 amazing skills

(एनरिक नॉर्टजे वाह यार यह असाधारण गेंदबाजी है। 150 पर लगातार यॉर्कर फेंकते हैं अद्भुत कौशल)

Remember we also left Anrich Nortje from our team We have not backed him🙂#KKRvsDC #KKR @KKRiders @VenkyMysore
Anrich Nortje's accuracy is just astonishing considering all that raw pace🔥...especially at deathOnly bowler who comes little bit close with that pace is Lockie Ferguson #DCvKKR

(एनरिक नॉर्टजे की सटीकता उस रॉ पेस🔥 को देखते हुए आश्चर्यजनक है ... विशेष रूप से डेथ के समय, एकमात्र गेंदबाज जो उस गति के थोड़ा करीब आता है वह लोकी फर्ग्यूसन हैं)

Recent times Anrich Nortje bowling is the best across formats. Even the tour down under he was bowling way better than Rabadda.
David Warner is representing all of us after that 𝐜 & 𝐛. by Anrich Nortje 😍🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvKKR @AnrichNortje02 @davidwarner31 https://t.co/XJdaQa1Uf8
Match 28 #DCvKKR 💙💜DC bowlers on fire tonight 🔥 Anrich Nortje , Axar Patel , Kuldeep Yadav , Mukesh Kumar and impact player Ishant Sharma !! A return to remember !!✨Some effort from Knights Jason Roy and Andre Russell ofcourse ⚔️
Seeing Nortje with the wickets is best thing today. Man, he was bowling so tight so accurate in all games with nailing Yorkers at death also. Getting Venky wicket was a treat to watch. That’s the classic fast bowlers wicket #DCvKKR

(नॉर्टजे को विकेट के साथ देखना आज सबसे अच्छी बात है। यार, वह सभी मैचों में इतनी सटीक गेंदबाजी कर रहा था और डेथ ओवरों में यॉर्कर्स भी सटीक कर रहे। वेंकी का विकेट देखने लायक था। वह क्लासिक तेज गेंदबाजों का विकेट था)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment