IPL 2023 : "राहुल तेवतिया और पंजाब...प्रेम कहानी जारी है" - एक और मैच फिनिश को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

मैच फिनिश करने के बाद जीत का जश्न मनाते हुए राहुल तेवतिया
मैच फिनिश करने के बाद जीत का जश्न मनाते हुए राहुल तेवतिया

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक अविश्वसनीय हार के बाद, गुजरात टाइटंस जीत की राह पर वापस आ चुकी है। टीम ने सीजन के अपने चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब किंग्स बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात काफी आसानी से मैच जीतने की तरफ अग्रसर थी लेकिन मैच अंतिम ओवर तक पहुँच गया, जिसमें राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) टीम के संकटमोचन बने।

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर डेविड मिलर ने स्ट्राइक शुभमन गिल को दे दी। दूसरी गेंद सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। अगली दो गेंदों पर दो रन आये। आखिरी दो गेंदों पर टीम को जीत के लिए 4 रन बनाने थे और राहुल तेवतिया ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। तेवतिया ने नाबाद 5 रन बनाये।

पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया कई बार मैच फिनिश कर चुके हैं और आज फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फैंस ने तेवतिया के मैच फिनिश को लेकर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया के मैच फिनिश करने को लेकर प्रतिक्रियाएं

(राहुल तेवतिया 2020 से मैच खत्म कर रहे हैं और बीसीसीआई द्वारा अभी भी नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि दीपक हूडा जैसे खिलाड़ियों का आईपीएल में औसत 20 से कम है और हर बार असफल होने के बाद भारतीय टीम में जगह पाने में कामयाब रहे हैं।)

(शारजाह के बाद से पंजाब फ्रेंचाइजी टीमों के लिए उम्मीदों को तोड़ने वाले राहुल तेवतिया)

(राहुल तेवतिया ने फिर से इसे दोहराया कि हमने इसे आईपीएल में कितनी बार देखा है)

(तेवतिया और पंजाब, अभी भी ट्वाईलाईट की तुलना में एक बेहतर प्रेम कहानी है।)

(जीटी ने एकमात्र चेस हारा है, जहां तेवतिया खुद रन आउट हो गए थे)

(राहुल तेवतिया और पंजाब प्रेम कहानी जारी है)

Quick Links