IPL 2023 : "राहुल तेवतिया और पंजाब...प्रेम कहानी जारी है" - एक और मैच फिनिश को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

मैच फिनिश करने के बाद जीत का जश्न मनाते हुए राहुल तेवतिया
मैच फिनिश करने के बाद जीत का जश्न मनाते हुए राहुल तेवतिया

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक अविश्वसनीय हार के बाद, गुजरात टाइटंस जीत की राह पर वापस आ चुकी है। टीम ने सीजन के अपने चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब किंग्स बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात काफी आसानी से मैच जीतने की तरफ अग्रसर थी लेकिन मैच अंतिम ओवर तक पहुँच गया, जिसमें राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) टीम के संकटमोचन बने।

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर डेविड मिलर ने स्ट्राइक शुभमन गिल को दे दी। दूसरी गेंद सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। अगली दो गेंदों पर दो रन आये। आखिरी दो गेंदों पर टीम को जीत के लिए 4 रन बनाने थे और राहुल तेवतिया ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। तेवतिया ने नाबाद 5 रन बनाये।

पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया कई बार मैच फिनिश कर चुके हैं और आज फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फैंस ने तेवतिया के मैच फिनिश को लेकर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया के मैच फिनिश करने को लेकर प्रतिक्रियाएं

Rahul tewatia is finishing matches since 2020 still getting ignored by bcciWhile guys like deepak hooda averages less than 20 in IPL and manages to find place in Indian team after failing every time https://t.co/khgH2L2aUC

(राहुल तेवतिया 2020 से मैच खत्म कर रहे हैं और बीसीसीआई द्वारा अभी भी नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि दीपक हूडा जैसे खिलाड़ियों का आईपीएल में औसत 20 से कम है और हर बार असफल होने के बाद भारतीय टीम में जगह पाने में कामयाब रहे हैं।)

RAHUL Tewatia - the destroyer of hopes for all Punjab Franchises since Sharjah :) #AavaDe @gujarat_titans

(शारजाह के बाद से पंजाब फ्रेंचाइजी टीमों के लिए उम्मीदों को तोड़ने वाले राहुल तेवतिया)

#PBKSvsGTTum kab aaye?Rahul Tewatia - Main humesha last me hi aata hoon... https://t.co/cnl0txXKGK
@IPL @gujarat_titans @PunjabKingsIPL Rahul tewatia dose it again how many times we seen this in IPLValuable player #GTvsPBKS#TATAIPL2023 https://t.co/yYxKCraNNY

(राहुल तेवतिया ने फिर से इसे दोहराया कि हमने इसे आईपीएल में कितनी बार देखा है)

Rahul Tewatia should be banned! He should have waited for the last ball to finish the game. India Premier League is no longer the La-ball league.#TataIPL #PBKSvGT
Tewatia and Punjab ,Still a better love story than Twilight .

(तेवतिया और पंजाब, अभी भी ट्वाईलाईट की तुलना में एक बेहतर प्रेम कहानी है।)

Gujarat Titans have Rahul Tewatia to thank for their victory! With only 2 balls left, Gujarat needed 4 runs to win and Rahul Tewatia came through with a four. This is incredible feat by Rahul Tewatia! He won the match 6 time by chasing.#PBKSvsGT #IPL2023 https://t.co/6tIWsDGPmC
Rahul Tewatia and Punjab 💥 https://t.co/ex1sMNmUW0
@mohit_shah17 The only chase GT has lost ever is the one where tewatia ran himself out

(जीटी ने एकमात्र चेस हारा है, जहां तेवतिया खुद रन आउट हो गए थे)

When the team is in trouble. #PBKSvGTTewatia: https://t.co/5Rr1t6t6a2
People love talking about overpaid players but somehow this “pure batter” Tewatia for 9.75 crores never comes up. GT can buy a solid Indian player for him, considering this guy last conceded 20+ runs when he bowled. Hasn’t bowled a single over in 4 games by the way
Never fear when you have one of the best finishers of the ipl 😀 less goo !! GT for win. Rahul tewatia, David Miller and Rashid are amazing at finishing ❤️🔥
Rahul Tewatia vs PBKS hits different 🔥 #RahulTewatiya #PBKSvGT https://t.co/gzkURmK8j8
Rahul Tewatia and Punjab" the love story" continues... 😂🙏#GtvsPbks #IPL2023

(राहुल तेवतिया और पंजाब प्रेम कहानी जारी है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment