आईपीएल हमेशा ही युवा खिलाड़ियों के लिए खुद की प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच रहा है और यह काम हमें 16वें सीजन में भी देखने को मिल रहा है। IPL 2023 में कई युवा प्रतिभाएं अपनी छाप छोड़ रही हैं और उन्हीं में एक नाम ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का है, जो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा हैं। जुरेल को शुरुआत में मौका नहीं मिला था और बाद में उनका इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्रयोग हुआ लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी और अब प्लेइंग XI में शुरू से ही जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। आज भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (RR vs CSK) आखिरी में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाने में योगदान दिया।
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये जुरेल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और बड़े शॉट लगाए। उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 15 गेंदों में 34 रन बनाये। इस दौरान उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनकी जबरदस्त पारी से फैंस काफी प्रभावित नजर आये और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
ट्विटर पर ध्रुव जुरेल को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
(सीएसके ने मैच में वापसी की लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी और ध्रुव जुरेल के बेहतरीन फिनिश की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा किया।)
(ध्रुव जुरेल के पांच आईपीएल मैच रियान पराग के पांच आईपीएल सीजन से बेहतर)
(ध्रुव जुरेल ने दिखाया है कि मौके का फायदा कैसे उठाया जाता है, रियान पराग प्रबंधन के शानदार समर्थन के बावजूद ऐसा करने में नाकाम रहे।)
(इस सीजन में दो युवा बिग हिटर जिन्हें देखना अच्छा लगा है, वे हैं ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा)
(ध्रुव जुरेल एक गंभीर प्रतिभा हैं)
(ध्रुव जुरेल को हाफ वॉली मत फेंको... वह आपको हर बार पार्क से बाहर मारेगा ... आरआर को उसे तैयार करने की जरूरत है ... शानदार प्रतिभा)
(ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अंत में दिखाया अपना दम)
(ध्रुव जुरेल इस सीजन की खोज हैं)