IPL 2023 : ध्रुव जुरेल को फैंस ने रियान पराग से बताया बेहतर, CSK के खिलाफ तूफानी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

ध्रुव जुरेल ने लगातार तेजी से रन बनाकर प्रभावित किया है
ध्रुव जुरेल ने लगातार तेजी से रन बनाकर प्रभावित किया है

आईपीएल हमेशा ही युवा खिलाड़ियों के लिए खुद की प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच रहा है और यह काम हमें 16वें सीजन में भी देखने को मिल रहा है। IPL 2023 में कई युवा प्रतिभाएं अपनी छाप छोड़ रही हैं और उन्हीं में एक नाम ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का है, जो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा हैं। जुरेल को शुरुआत में मौका नहीं मिला था और बाद में उनका इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्रयोग हुआ लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी और अब प्लेइंग XI में शुरू से ही जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। आज भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (RR vs CSK) आखिरी में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाने में योगदान दिया।

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये जुरेल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और बड़े शॉट लगाए। उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 15 गेंदों में 34 रन बनाये। इस दौरान उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनकी जबरदस्त पारी से फैंस काफी प्रभावित नजर आये और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

ट्विटर पर ध्रुव जुरेल को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

CSK bounced back in the game but @rajasthanroyals set the big total with the help of brilliant knock of Yashasvi Jaiswal and nicely finished by Dhruv Jurel 💯👏 now looking forward to watch CSK batting#RRvsCSK #CSKvsRR #ChennaiSuperKings #RajasthanRoyals https://t.co/zCnIBWxnZA

(सीएसके ने मैच में वापसी की लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी और ध्रुव जुरेल के बेहतरीन फिनिश की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा किया।)

@rajasthanroyals Dhruv Jurel 5 matches > Riyan Parag 5 Ipl Seasons

(ध्रुव जुरेल के पांच आईपीएल मैच रियान पराग के पांच आईपीएल सीजन से बेहतर)

Dhruv Jurel has shown how to grab opportunity, with Riyan Parag failed to do despite great backing by the management.Well played. Keep it up.#IPL2023 #dhruvjurel #RRvsCSK

(ध्रुव जुरेल ने दिखाया है कि मौके का फायदा कैसे उठाया जाता है, रियान पराग प्रबंधन के शानदार समर्थन के बावजूद ऐसा करने में नाकाम रहे।)

Dhruv Jurel: the finisher #RRvsCSK https://t.co/A87Wf79bWo
Two young big hitters this season who are pleasing to watch are Dhruv jurel and jitesh Sharma 🔥. Looking forward more to see some more...#CSKvRR #IPL2023

(इस सीजन में दो युवा बिग हिटर जिन्हें देखना अच्छा लगा है, वे हैं ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा)

Dhruv Jurel & Paddikal to Riyan Parag#RRvCSK https://t.co/oLibHLBgyR
Dhruv jurel is some serious talent man 👏🔥#RRVCSK @dhruvjurel21

(ध्रुव जुरेल एक गंभीर प्रतिभा हैं)

Don’t bowl half volley to Dhruv Jurel….he will hit you out of the park everytime….RR need to groom him…great talent

(ध्रुव जुरेल को हाफ वॉली मत फेंको... वह आपको हर बार पार्क से बाहर मारेगा ... आरआर को उसे तैयार करने की जरूरत है ... शानदार प्रतिभा)

Dhruv Jurel once again showing his power at the end 💪🔥#RRvsCSK @chennaiipl @rajasthanroyals https://t.co/qMO4ZJw5i8

(ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अंत में दिखाया अपना दम)

Dhruv Jurel is the find of this season. Well played Jurel.#RRvCSK

(ध्रुव जुरेल इस सीजन की खोज हैं)

Dhruv Jurel has been brilliant this season. He has showcased exceptional talent as a finisher! Plus he is wicket-keeper batter. I am sure national selectors are keeping a close watch!#CSKvRR #RRvCSK #IPL2023 #TATAIPL2023

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment