IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स की धुआंधार बल्लेबाजी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब, RCB के रिकॉर्ड का जिक्र  

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली

IPL 2023 के पहले चरण में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी (LSG) का धीमा एप्रोच काफी चर्चा का विषय रहा था और इसकी वजह से उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला गंवाना भी पड़ा था। इसी वजह से टीम ने दूसरे चरण में अपने एप्रोच में बदलाव किया और अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। लखनऊ के लिए केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेली। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाये और 250 से अधिक स्कोर बनाने वाली आईपीएल इतिहास की दूसरी टीम बनी। हालाँकि टीम आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर 263/5 को पार करने से चूक गई, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे पहले काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाकर प्लेटफार्म सेट किया। इसके बाद आयुष बदोनी ने 43 और मार्कस स्टोइनिस ने 70 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का रास्ता तैयार कर दिया और आखिरी में निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। ट्विटर पर लखनऊ की बल्लेबाजी को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

ट्विटर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की तूफानी बल्लेबाजों लेकर आई प्रतिक्रियाएं

(लखनऊ सुपर जायंट्स ने आज बड़े सम्मान के साथ सभी को बताया कि टी20 आईपीएल मैच कैसे खेले जाते हैं।)

(लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट पर 257 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर)

(लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इतना करीब लेकिन फिर भी दूर)

(लखनऊ सुपर जायंट्स आरसीबी के बाद 250 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। लेकिन माइटी 263 अभी भी है। आरसीबी राहत की सांस ले सकती है)

(आईपीएल के नए आरसीबी का अवार्ड लखनऊ सुपर जायंट्स को जाता है)

(लखनऊ की क्या बल्लेबाजी रही)

(आरसीबी के प्रशंसक महसूस कर रहे हैं कि 263 अभी भी सुरक्षित हैं।)

Quick Links