आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक सब कुछ निराशाजनक रहा है लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अक्षर ने मुश्किल समय में आकर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को अच्छी स्थिति में लाने का काम किया है और कुछ ऐसा ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में किया।
13वें ओवर में 98 के स्कोर पर ललित यादव के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और सिर्फ 22 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपने कप्तान डेविड वॉर्नर (51) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 67 रन जोड़े, जिसमें कप्तान ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया। उनकी शानदार पारी की वजह से दिल्ली 172 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। अक्षर ने 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
अक्षर पटेल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस काफी खुश नजर आये और उन्होंने इस ऑलराउंडर को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।
अक्षर पटेल को लेकर ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(अब समय आ गया है कि डेविड वॉर्नर को डीसी कप्तान के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अक्षर पटेल को सौंप देना चाहिए।)
(अक्षर पटेल! क्या खिलाड़ी! क्या ऑलराउंडर! 25 गेंद 5 छक्के 216 स्ट्राइक रेट 54 रन!)
(अक्षर पटेल के क्रिकेट शॉट्स और कुछ तौर-तरीके मुझे महान सौरव गांगुली की याद दिलाते हैं। किसी और को भी ऐसा ही लगा?)
(क्लीन हिटर अक्षर पटेल। देखने के लिए अद्भुत। आप मौजूदा भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। और अपनी टीम के बड़े नामों से बेहतर और बेहतर कर रहे हैं)
(अक्षर पटेल ने कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट से अर्धशतक बनाया)
(अक्षर पटेल का पहला आईपीएल अर्धशतक मैच का पासा पलटने वाला था।)
(अक्षर पटेल द्वारा अविश्वसनीय पारी)
(ऐसा लग रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज है और वह अक्षर पटेल हैं। ईमानदारी से कहूं तो उनके अलावा टी20 प्रारूप के लिए कोई भी उपयुक्त नहीं लगता।)
(अक्षर पटेल ने बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त सुधार किया है)