IPL 2023 : "टीम से बाहर करो" - राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद देवदत्त पडीक्कल को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं 

देवदत्त पडीक्कल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की
देवदत्त पडीक्कल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की

IPL 2023 के आठवें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) को एक रोमांचक हार मिली। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 5 रन पीछे रह गई। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे लेकिन तीसरी गेंद पर शिमरोन हेटमायर का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा और टीम जरूरी रन नहीं बना पाई। हालाँकि, इस हार का असली जिम्मेदार फैंस देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को मान रहे हैं, जिन्होंने एक बेहद धीमी पारी खेली और काफी ज्यादा गेंदें ख़राब कर दी।

राजस्थान रॉयल्स की पारी के छठे ओवर में बल्लेबाजी करने आये पडीक्कल में काफी ज्यादा डॉट गेंदें खेली और टीम पर दबाव बढ़ाया। जब उनसे उम्मीद थी कि वह अब बड़े शॉट लगाएंगे और भरपाई करेंगे, तभी आउट हो कर पवेलियन चले गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 26 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका लगाते हुए 21 रन बनाये।

देवदत्त पडीक्कल की पारी से फैंस काफी नाराज हैं और ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए, उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

आइये डालते हैं नजर देवदत्त पडीक्कल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर

Game Changer Award Goes To Devdutt Padikkal. What brilliant batting showed by him in the favour of Panjab. Whole credit Goes GOAT Padikkal (match winning performance for Panjab) #RRvsPK #RajasthanRoyals #dhruvjurel #hallabol #devduttpadikkal

(गेम चेंजर पुरस्कार देवदत्त पडीक्कल को जाता है। पंजाब के पक्ष में उन्होंने क्या शानदार बल्लेबाजी दिखाई। पूरा श्रेय गोट पडीक्कल (पंजाब के लिए मैच विजेता प्रदर्शन) को जाता है।)

Devdutt Padikkal in the #RR batting line up is like a fish out of water - just doesn't belong. #RRvsPBKS

(राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी क्रम में देवदत्त पडीक्कल पानी से बाहर मछली की तरह हैं- बस यहाँ बिलोंग नहीं करते।)

@rajasthanroyals Lost due to padikkal and Ash batting opening

(पडीक्कल और ऐश के ओपनिंग की वजह से हारे)

I blame dotdutt padikkal for RR loss👍

(मैं राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए डॉटदत्त पडीक्कल को जिम्मेदार ठहराता हूँ)

@rajasthanroyals @PunjabKingsIPL Padikkal 26 bal 21 run match ka mujrim yhi h 🤣😂
Drop Padikkal from the team. 26 ball was just sitting and eating.😡We will come back with a song of victory.❤️🎊@rajasthanroyals @IamSanjuSamson

(पडीक्कल को टीम से बाहर करो 26 गेंद खा गया। हम जीत के साथ वापस आएंगे।)

@Dithasnotits I BLAME PADIKKAL FOR THIS LOSS @rajasthanroyals
@rajasthanroyals @PunjabKingsIPL Thank you very much Padikkal for being an extra impact player for Punjab🙏After your 1st 2 seasons with RCB I thought you were going to be one for the future in Indian colors but you are not even able to clear 30 yard circle comfortably🤦

(पंजाब के लिए इम्पैक्ट खिलाड़ी होने के लिए पडीक्कल का बहुत-बहुत धन्यवाद। आरसीबी के साथ अपने पहले 2 सीज़न के बाद मुझे लगा कि आप भारतीय रंगों में भविष्य के लिए एक बनने जा रहे हैं, लेकिन आप आराम से 30 यार्ड सर्कल भी क्लीन नहीं कर पा रहे हैं।)

@harcb_0trophy @rajasthanroyals I think sending Padikkal at no.5 was not a good idea.

(मुझे लगता है कि पडीक्कल को नंबर 5 पर भेजना अच्छा विचार नहीं था।)

@AvengerReturns @rajasthanroyals Drop padikkal and play jurel !
@rajasthanroyals enough with devdutt padikkal guys. The impact player has definitely created an impact
The slow inning by Devdutt Padikkal probably costed the game for RR and 2 very meaningful points. #RRvsPBKS #devduttpadikkal #IPL2023 @rajasthanroyals @PunjabKingsIPL #RajasthanRoyals #PunjabKings

(देवदत्त पडीक्कल की धीमी पारी ने शायद राजस्थान रॉयल्स को गेम और 2 बहुत जरूरी अंकों का नुकसान कराया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment