IPL 2023 का 13वां मुकाबला कई मायने में यादगार बन गया और इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर के 24 गेंदों में 63 रनों की मदद से 205 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर एक समय मजबूत स्थिति में लग रही थी लेकिन 17वें में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। यहाँ से केकेआर की हार नजर आ रही थी लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज कुछ और ही ठान करके आये थे और उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
केकेआर की पारी का आखिरी ओवर यश दयाल डालने आये। ओवर की पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक पर रिंकू को ला दिया। यहाँ से रिंकू ने एक के बाद एक पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को एक हैरान करने वाली जीत दिला दी। उन्होंने 21 गेंद में छह छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाये।
रिंकू के लगातार पांच छक्के लगाकर मैच फिनिश करने को लेकर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं।
(लॉर्ड रिंकू ने आज हमें बचा लिया)
(उत्तर प्रदेश के इस लड़के ने कितनी धमाकेदार पारी खेली! रिंकू सिंह... आपका नाम केकेआर और आईपीएल के प्रशंसकों को हमेशा याद रहेगा।)
(केकेआर को अय्यर की सैलरी काटकर सारी धनराशि रिंकू सिंह को दे दी जानी चाहिए)
(हमें भारतीय टीम में लॉर्ड रिंकू सिंह को शामिल करने के लिए एक अभियान शुरू करना चाहिए)
(धीमी गेंदों पर वे आखिरी दो छक्के शानदार थे। मुश्किल स्थिति में उन्हें मारने के लिए कड़ी ताकत की जरूरत होती है, जब आपकी टीम को आपकी जरूरत होती है। और उन्हें विकेट के सामने खेलना रिंकू सिंह का एक खास प्रदर्शन था!)
(कोहली ने मैच खत्म किया जब भारत को 8 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे, रिंकू ने 9 गेंदों में 39 रन बनाए, क्या मैच था। सबसे अच्छा मैच जो मैंने कभी स्टेडियम में देखा है)