IPL 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बावजूद रिंकू सिंह के बल्लेबाजी की हुई तारीफ...ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

रिंकू सिंह ने एक और जबरदस्त पारी खेली (Photo - IPL)
रिंकू सिंह ने एक और जबरदस्त पारी खेली (Photo - IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को भले ही अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जिस तरह की बैटिंग की उसकी काफी तारीफ हो रही है। रिंकू सिंह ने अकेले दम पर केकेआर की तरफ से मोर्चा संभाला और आखिरी तक लड़ते रहे लेकिन महज एक रन से वो चूक गए और टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और जवाब में केकेआर की टीम 175 रन ही बना पाई। केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह आखिर तक टिके रहे। आखिरी दो ओवरों में केकेआर को जीत के लिए 41 और आखिरी तीन गेंद पर 18 रन चाहिए थे। हालांकि रिंकू सिंह इन तीन गेंदों पर दो छक्का और एक चौका ही लगा पाए और लखनऊ ने सिर्फ एक रन से ये मुकाबला अपने नाम किया। रिंकू सिंह 33 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

रिंकू सिंह की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

रिंकू सिंह की इस बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

इडेन गार्डेन में जो कुछ हुआ वो अविश्वसनीय था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ एक रन से मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। ये वो रिंकू सिंह ही थे जो केकेआर को यहां तक लेकर गए।
Still catching my breath🫣 What just happened at Eden Gardens? LSG win by just one run to secure a playoff birth. It was Rinku Singh who almost took KKR for a consolation win, but it was just not meant for them tonight. #KKRvsLSG #IPL2023 https://t.co/VSGys7IFQ0
रिंकू सिंह ने नवीन उल हक के ओवर में 20 रन जड़ दिए।
Rinku Singh smashed 4, 4, 4, 2, 6, 0 in the 19th over against Naveen. https://t.co/CFBElQf69d
अगर लॉर्ड रिंकू सिंह इसके बावजूद भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो फिर ये रिंकू का नुकसान नहीं भारतीय टीम का नुकसान है।
If Lord Rinku Singh does not play for India after this IPL then it is not Rinku's loss but Indian team's loss. https://t.co/mDRj5SrcAK
रिंकू सिंह को नमन है। पूरे सीजन के दौरान उन्होंने केकेआर को वो उम्मीद दी जिसकी उन्हें जरूरत थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जिताया और एक बार फिर अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।
TAKE A BOW, RINKU SINGH...!!Throughout the season he gave KKR that hope which was needed. Pulled off a stunner against GT and tonight once again gave his absolute best! You deserve every bit of appreciation, Rinku! https://t.co/24YeLO0yXR
17वें ओवर के बाद रिंकू सिंह 20 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे और 20 ओवर के बाद वो 33 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद थे।
Rinku Singh after the 17th over 24* (20).Rinku after 20th over - 67* (33).- One of the greatest ever performances in a losing cause. KKR lost by just 1 run. This was Rinku's season, take a bow! https://t.co/fAewy8Mlhb
नवीन उल हक के खिलाफ रिंकू सिंह ने 110 मीटर का छक्का लगा दिया।
Rinku Singh smashed a 110M six against Naveen Ul Haq. https://t.co/9mm2oUPTpj
रिंकू सिंह ने काफी अच्छी कोशिश की।
Well tried Rinku Singh. #Respect https://t.co/UrXb8V5KWV
आईपीएल 2023 पूरी तरह से रिंकू सिंह के नाम रहा। उन्होंने वो मान-सम्मान कमाया।
IPL 2023 was all about this guy getting his deserved recognition and respect, Rinku Singh warra player ❤️ https://t.co/as7sEW8DjO
Rinku Singh has set the standards so high that if he fails to chase 18 runs in 3 balls, we get disappointed. #KKRvsLSG https://t.co/xnr5fbDTHK
KKR doesn't deserve a player like Rinku Singh man. He needed just one support from other end to win the game 💔 https://t.co/C0ShosvIPo
Rinku Singh tried his best. #Respect https://t.co/OofDDBVG5F
Eden Gardens chanting Rinku Rinku. Till the last ball, everyone believed in him. KKR is extremely lucky to have this gem. The story of this IPL is surely LORD RINKU SINGH 👑💜 https://t.co/brRkbWUdJS
One of the best Inning in a losing cause from Rinku Singh but he will be back next year with more clinical finishes.Take a Bow, King 👑 https://t.co/tBSNUtdLNA
Hello captain rohit sharma just take this courageous, hardworking, hungry, talented, chad Lord Rinku Singh in your indian team.This guy will win the world cup for you. https://t.co/6RmNF6OxXi
Rinku Singh batting at no. 4-5474 runs with an average of almost 60 at a strike rate of 150 while saving the ass of KKR almost every single time.Take a bow. Lord Rinku Singh. https://t.co/NbCR47XjEJ

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment